नई दिल्ली, अगस्त 14 -- रॉकेट फोर्स एक ऐसी सैन्य इकाई होती है, जो लंबी दूरी तक मार करने वाले मिसाइल और रॉकेट हथियारों को संचालित, नियंत्रित और दागने का काम करती है। इसका मुख्य उद्देश्य रणनीतिक और सामरिक हमलों के लिए दुश्मन के ठिकानों या बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना होता है। यह आधुनिक युद्ध की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई जाती है, जहां लंबी दूरी की सटीक मारक क्षमता, तेज जवाबी कार्रवाई और रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाने की क्षमता महत्वपूर्ण हो जाती है। रॉकेट फोर्स का मकसद पारंपरिक और गैर-पारंपरिक (जैसे परमाणु) मिसाइलों को युद्ध के मैदान में प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करना होता है। यह सेना, वायुसेना और नौसेना के साथ मिलकर काम करती है, ताकि दुश्मन के कमांड सेंटर, हवाई अड्डों, संचार तंत्र और अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों पर सटीक हमले किए जा सकें। ...