नई दिल्ली, मई 6 -- भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव के माहौल में अब आसमान भी सतर्क हो गया है। बीते कुछ दिनों से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास बढ़ी सैन्य हलचल के बाद भारतीय वायुसेना और नागरिक उड्डयन विभाग ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है। इसी कड़ी में एयरस्पेस को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया - NOTAM यानी 'Notice to Airmen' जारी कर दिया गया है। संवेदनशील एयरबेस और सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय वायुसेना हाई अलर्ट पर मॉक ड्रिल्स भी करेगी। इन अभ्यासों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी आकस्मिक स्थिति में वायुसेना तेजी से प्रतिक्रिया दे सके। मॉक ड्रिल्स में फाइटर जेट्स की तैनाती, रडार स्कैनिंग और एयर ट्रैफिक रीडायरेक्शन जैसी रणनीति को परखा जाएगा।NOTAM क्या होता है? NOTAM एक सार्वजनिक सूचना होती है, जो विमानन अधिकार...