नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- ​पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने हाल ही में इस्लामाबाद में आयोजित ओवरसीज पाकिस्तान कन्वेंशन में रियासत-ए-मदीना की तर्ज पर नया पाकिस्तान बनाने की बात कही। उन्होंने देश को इसी आदर्शों पर आधारित एक इस्लामी कल्याणकारी राष्ट बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जो कलमा के आधार पर स्थापित हुआ है, और इसे रियासत-ए-मदीना के सिद्धांतों के अनुरूप चलाना चाहिए। इसका इतिहास इस्लामी धर्म के संस्थापक पैगम्बर मोहम्मद साहब से जुड़ा हुआ है। रोचक बात यह है कि पूर्व पाक पीएम इमरान खान भी इसकी वकालत कर चुके हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 2022 में नया पाकिस्तान बनाने की बात की थी, जो रियासत-ए-मदीना के सिद्धांतों पर आधारित हो। आलोचकों का कहना है कि पहले इमरान खान और अब आसिम मुनीर द्व...