नई दिल्ली, मई 6 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद समर्थित पाकिस्तान को जवाब देने की तैयारी तेज कर दी है। इस दिशा में सरकार ने एक और अहम कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने देश के 244 जिलों में 7 मई के दिन एक विशेष अभ्यास की घोषणा की है, जिसके तहत 'सिविल डिफेंस ट्रेनिंग' कराई जाएगी, ताकि युद्ध जैसी स्थिति में आम नागरिक भी तैयार रहें। इस तैयारी का सबसे अहम हिस्सा है - 'ब्लैकआउट'। एक ऐसा कदम, जो दुश्मन की आंखों पर परदा डाल देता है।ब्लैकआउट क्या होता है? जब किसी देश पर युद्ध का खतरा मंडराता है या हवाई हमला संभव होता है, तो दुश्मन की निगाहें जमीन पर मौजूद रोशनी को निशाना बनाती हैं। शहरों की जगमगाती लाइटें, गाड़ियों की हेडलाइट, घरों की बत्तियां - ये सब दुश्मन के लिए टारगेटिंग पॉइंट बन जाती हैं।इसके नियम क्या हैं ब्लैकआउट इसी खतरे से बचने के...