नई दिल्ली, अगस्त 28 -- वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज जहां अपनी बातों से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. वहीं बातों-बातों में कई बार वो ऐसी चीजें बता देते हैं जिससे लोगों को पॉजिटिव एनर्जी तो मिलती ही मिलती है। साथ ही कई सारे डाउट्स भी क्लियर हो जाते हैं। हाल ही में एक शख्स ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि जो लोग झूठी कस्में खाते हैं, उसका परिणाम क्या होता है? आपने भी अपने आसपास देखा होगा कि कुछ लोग हर बात पर कसम खिलाने की बात करने लगते हैं। वहीं कुछ लोग खुद ही किसी भी बात पर कसम खाने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में प्रेमानंद महाराज ने जो कहा है वो हर किसी को जाननी चाहिए।झूठी कस्में खाने से क्या होता है? प्रेमानंद महाराज ने अपने हाल ही के प्रवचन के दौरान बताया कि आखिर झूठी कस्में खाने से क्या होता है? उनका कहना है कि कसम खाने का मतलब...