नई दिल्ली।, जुलाई 16 -- भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की बातचीत गाय के 'मांसाहारी' दूध पर अटक गई है। भारत ने अमेरिकी डेयरी उत्पादों के आयात को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। भारत ने सख्त लहजे में अमेरिका से कह दिया है कि ऐसे दूध या डेयरी उत्पाद को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती, जो उन गायों से प्राप्त हुआ हो जिन्हें मांस या रक्त जैसे पशु-आधारित उत्पाद खिलाए गए हों। इन उत्पादों के साथ इस संबंध में एक प्रमाणपत्र अवश्य होना चाहिए। दरअसल, अमेरिका में आमतौर पर गायों के चारे में सस्ते प्रोटीन के लिए सूअर, मुर्गी, मछली, घोड़े तक की चर्बी और खून का उपयोग होता है। अमेरिका ने भारत की इस शर्त को 'अनावश्यक व्यापार बाधा' बताते हुए विश्व व्यापार संगठन में उठाया है।किसानों और स्थानीय उद्योग को खतरा भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक ...