नई दिल्ली, जून 20 -- ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध शुक्रवार को तीव्र और खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलों और ड्रोन से तीखे हमले किए। इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी की, वहीं ईरान ने क्लस्टर म्यूनिशन से लैस मिसाइलें दागीं, जिनमें से एक ने इजरायल के एक अस्पताल को क्षति पहुंचाई है। दोनों देशों के बीच जारी युद्ध में पहली बार क्लस्टर हथियारों का उपयोग किया गया है, जो कि खतरनाक संकेत है। आने वाले समय में इसकी तीव्रता और बढ़ सकती है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान द्वारा अस्पताल पर किए गए हमले की पूरी कीमत वहां की नेतृत्व को चुकानी होगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि इजरायल ईरान के खिलाफ अपने सैन्य अभियान में समय से आगे है।क्या होता है क्लस्टर बम? क्लस्टर बम एक विशेष प्रकार का युद...