नई दिल्ली, मार्च 25 -- सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में बॉलीवुड के भाईजान फिर एक बार दबंग अवतार में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जो कि यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है। लेकिन ट्रेलर के बाद अभी एक और दिलचस्प चीज मेकर्स जारी करने वाले हैं जिसमें फैंस का काफी एंटरटेनमेंट होने वाला है। दरअसल फिल्म के डायरेक्टर एआर मुर्गोदास का एक इंटरव्यू आने वाला है जिसमें वह सलमान खान और आमिर खान के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं।जल्द देखने मिलेगी गजनी से सिकंदर की टक्कर मालूम हो कि निर्देशक एआर मुर्गोदास ने आमिर खान के साथ मिलकर 'गजनी' फिल्म बनाई थी। इसके अलावा वह सोनाक्षी सिन्हा के साथ 'अकीरा' और अक्षय कुमार के साथ 'हॉलिडे' जैसी फिल्में भी बना चुके हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के ...