नई दिल्ली, मार्च 8 -- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड का मुकाबला करेगी। दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक काफी दमदार रहा है। ऐसे में खिताब के लिए कड़ा संघर्ष होने की उम्मीद है। हालांकि एक सवाल यह भी है कि अगर फाइनल मैच बारिश के चलते धुल जाता है तो विजेता कौन बनेगा? कैसा रहेगा मौसम?चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में खेला जाता है। यहां फिलहाल बारिश की कोई प्रेडिक्शन नहीं है। पूरे 100 ओवर का खेल होना तय है। लेकिन अगर किसी वजह से अचानक मौसम बदलता है और मैच धुल जाता है तो क्या होगा? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी हालत से निपटने के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। अब यह भी सवाल है कि अगर रिजर्व डे पर भी खे...