नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI को लेकर कौतूहल है। हर किसी की यह जिज्ञासा है कि आखिर AI के माध्यम से हम कौन-कौन से काम कर सकते हैं और यह भविष्य में कितने लोगों के रोजगार को छीन लेगा या फिर कौन से नए अवसर पैदा करेगा। यही नहीं इस बीच इससे भी आगे की चीज सिंथेटिक इंटेलिजेंस यानी SI की भी चर्चा जोरों पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे AI से भी आगे की चीज बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इसमें AI जैसी तेजी के साथ ही मानवीय संवेदना और चेतना भी होगी। ऐसे में किन कामों के लिए मनुष्य की कितनी जरूरत रहेगी, इस पर बहस जोरों पर है। आइए जानते हैं, आखिर क्या है SI... सिंथेटिक इंटेलिजेंस (Synthetic Intelligence) हाल ही में आविष्कार और तकनीक की दुनिया में चर्चा का केंद्र बन गया है, जिसे विशेषज्ञ 'AI का अगला चरण' मान रहे है...