नई दिल्ली, जुलाई 10 -- अभी हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने भारत के सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का दमदार परफॉर्मेन्स देखा। इसकी मारक क्षमता से पाकिस्तान दहल उठा और उसके मददगार देश भी सहम उठे। बावजूद इसके भारतीय वायु सेना (IAF) इजरायल की लॉन्ग रेंज आर्टिलरी (LORA) मिसाइल के अधिग्रहण पर विचार कर रही है, ताकि सुखोई-30 MKI जैसे लड़ाकू विमानों में उसे शामिल किया जा सके। जुलाई के पहले हफ्ते में वायु सेना द्वारा LORA की खरीद में रूचि दिखाए जाने की रिपोर्ट आई है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब भारत के पास ब्रह्मोस जैसा अचूक हथियार है तो फिर इजरायली LORA की क्या जरूरत? और क्या यह सेना में ब्रह्मोस की जगह लेगा?क्या है LORA? LORA एक सुपरसोनिक अर्द्ध-बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने बनाया है। इसे हवा से छोड़ा ज...