नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति अमेरिका द्वारा H-1B वीजा के लिए 1,00,000 अमेरिकी डॉलर का शुल्क थोपे जाने के बाद दुनियाभर के देशों खासकर भारत में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच, पड़ोसी देश चीन ने ग्लोबल टैलेंट को अपने यहां रिझाने के लिए नया दांव चला है। चीन ने 1 अक्टूबर से वैश्विक प्रतिभाओं को आकर्षित करने के मकसद से नया K वीज़ा शुरू करने का ऐलान किया है। रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि चीन ने खासकर विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के क्षेत्र में दुनिया भर से युवा और प्रतिभाशाली पेशेवरों को आकर्षित करने के लिए नई 'K वीज़ा' कैटगरी शुरू करने की घोषणा की है।क्या है K वीजा? पिछले महीने अगस्त में स्वीकृत किए गए एक फैसले के अनुसार इस वीजा नियम में विदेशियों के प्रवेश और निकास के प्रशासन ...