रवि प्रकाश सिंह रैकवार | गौतमबुद्ध नगर, मई 21 -- गौतमबुद्ध नगर के पांच और थाने जल्द ही आईएसओ सर्टिफाइड होंगे। इनमें सेक्टर-39, 49, 58, बिसरख और सेक्टर बीटा-2 थाने शामिल हैं। इनको अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से तैयार किया गया है। आईएसओ की टीम इन थानों में लेवल वन और टू का निरीक्षण कर रही है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कुछ माह पहले ही एक्सप्रेसवे, बादलपुर और नॉलेज पार्क थाने को अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप पाए जाने पर आईएसओ सर्टिफाइड किया गया था। अभी तक प्रदेश में कोई ऐसा जिला नहीं है, जहां के तीन थाने अंतरराष्ट्रीय मानक के हों। दावा किया जा रहा है कि अगर अन्य पांचों थाने भी आईएसओ सर्टिफाइड हो जाएंगे तो कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर देश का पहला जिला होगा,जहां के आठ थाने अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार होंगे। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार के निर्दे...