नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) की नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी टीम ने बोली नहीं लगाई। हालांकि, यह अधूरा सच भी कहा जा सकता है, क्योंकि एक दिग्गज ने दावा किया है कि शायद अश्विन ने ऑक्शन से ठीक पहले अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया था। आर अश्विन आईएलटी20 के ऑक्शन में 1 लाख 20 हजार डॉलर के बेस प्राइस में उपलब्ध थे। वे एकमात्र खिलाड़ी थे, जिनकी छह अंकों में बेस प्राइस थी। अश्विन को अभी भी वाइल्ड कार्ड के तौर पर किसी टीम में जगह मिल सकती है, लेकिन ऑक्शन कवर करने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर साइमन डूल ने एक लाइव ऑक्शन ब्रॉडकास्टिंग के दौरान इस तरह का कमेंट किया है। फैंस को लग रहा है कि अश्विन के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई, लेकिन...