नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- सूचना प्रौद्योगिकी (IT) उद्योग के दिग्गज और इन्फोसिस के संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति ने एक बार फिर सप्ताह में 72 घंटे काम करने के अपने विचार का समर्थन किया है और इसके लिए पड़ोसी देश चीन का उदाहरण दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने चीन की मशहूर कार्य संस्कृति 9-9-6 फीर्मूले का हवाला देते हुए अपने इस विचार को पुष्ट किया कि युवा भारतीयों को भारत के तेजी से विकास में योगदान देने के लिए अधिक समय तक काम करना चाहिए। इसके साथ ही 79 वर्षीय अरबपति ने एक बार फिर कार्य-जीवन संतुलन, उत्पादकता और लंबे समय तक काम करने की संस्कृति पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। नारायण मूर्ति ने इससे पहले 2023 में तब विवाद और चर्चा का विषय खड़ा किया था, जब उन्होंने कहा था कि राष्ट्र निर्माण के लिए भारतीयों को सप्ताह में 70 घंटे काम करना च...