नई दिल्ली, जून 3 -- पिछले सवा तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में पहली बार यूक्रेन ने रूस पर ऐसा घातक हमला किया है कि उसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। रविवार (01 जून) को यूक्रेन ने रूस पर ऑपरेशन स्पाइडरवेब लॉन्च किया और शुरुआती घंटों में ही सुदूरवर्ती साइबेरियाई इलाके में पांच रूसी एयरबेस को निशाना बनाया। इस हमले में यूक्रेन ने वहां खड़े 40 रूसी सैन्य विमानों को तबाह कर दिया है, जिसमें A-50, Tu-95 और Tu-22M3 जैसे बमवर्षक विमान सामिल हैं। एक साथ इतने बड़े पैमाने पर जंगी जहाजों को नुकसान पहुंचना रूस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। रक्षा विषेषज्ञों का अनुमान है कि यूक्रेन के ऑपरेशन स्पाइडरवेब से रूस को करीब 7 अरब डॉलर का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की इस हमले की तैयारी...