नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- हेल्दी और बेदाग स्किन हर किसी को अच्छी लगती है। लेकिन कई बार बहुत कुछ लगाने पर भी साफ-सुथरी स्किन पाना काफी मुश्किल होता है। हालांकि, एक तरीका है जिससे आप बेदाग स्किन पा सकते हैं। वह तरीका है कोरियाई स्किन केयर फॉलो करके। कोरियन ब्यूटी टिप्स अक्सर ट्रेंड में रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरियन महिलाओं की स्किन साफ-सुथरी, बेदाग और ग्लोइंग होती है और हर महिला इसी तरह की त्वचा पाना चाहती हैं। अगर आप भी शीशे की तरह चमकती त्वचा पाना चाहती हैं तो यहां जानिए 5 स्टेप कोरियन स्किन केयर के बारे में।क्या है 5 स्टेप कोरियन स्किन केयरस्टेप 1- फोमिंग क्लींजर से डबल क्लींजिंग अपने दिन की शुरुआत चेहरे को सॉफ्ट वॉटर बेस फोमिंग क्लींजर से धोकर करें। इसके अलावा रात में डबल क्लींजिंग के लिए सबसे पहले एक ऑयल-बेस्ड क्लींजर से मेकअप और गं...