नई दिल्ली, जनवरी 2 -- नए साल पर ज्यादातर लोगों का रेजोल्यूशन यानी संकल्प होता है, खुद को ज्यादा फिट और हेल्दी बनाना। इस बार भी आप में से कई लोगों ने प्लान किया होगा कि इस साल तो वेट लॉस कर ही लेना है। वेट लॉस करना बहुत मुश्किल भी नहीं है, लेकिन सही गाइडेंस ना होने की वजह से ये काफी चैलेंजिंग हो जाता है। कई लोग डाइटिंग के नाम पर खाना छोड़ देते हैं, तो कई लोग एक्सरसाइज करने में स्ट्रगल करते हैं। इससे होता ये है कि वेट लॉस करने की मोटिवेशन स्पीड से खत्म भी हो जाती है। लेकिन आज हम आपके साथ वेट लॉस का ऐसा रूल शेयर कर रहे हैं, जिसमें ना तो डाइटिंग है या ज्यादा फिजिकल एक्टिविटीज। बस एक सिंपल सा फार्मूला अपनाना है और कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट देखने को मिल जाएंगे।क्या है 333 वेट लॉस फॉर्मूला? वेट लॉस के लिए तरह-तरह की डाइटिंग, एक्सरसाइज, कैलोरी...