नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- अमेरिकी हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेटिक सदस्यों ने बुधवार ( 12 नवंबर ) को जेफ्री एपस्टीन से जुड़े हजारों ईमेल्स को सार्वजनिक किया है। इनमें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दावा किया गया है कि ट्रंप को एपस्टीन की यौन तस्करी नेटवर्क में शामिल नाबालिग लड़कियों की जानकारी थी। एक ईमेल के अनुसार, ट्रंप एक पीड़िता के साथ एपस्टीन के घर पर घंटों रुके रहे। हालांकि ट्रप लगातार एपस्टीन के काले कारनमों में किसी तरह के हाथ होने से इनकार करते रहे हैं। लेकिन मेल वायरल होने के बाद एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं।वायरल हो रहे ईमेल 2011 का एक ईमेल ( जो एपस्टीन ने अपनी सहयोगी गिस्लेन मैक्सवेल को लिखा था) में कहा गया है कि तुम समझो कि जो अब तक चुप है, वह ट्रंप है। कमेटी ने इसे ट्रंप और एपस्टीन की पुरानी दोस्...