नई दिल्ली, जून 24 -- घूमने-फिरने का शौक हर किसी को होता है लेकिन जब बात आती है पैकिंग की, तो यही शौक कुछ लोगों को बोझ लगने लगता है। भारी भरकम बैग, चेक-इन की लंबी लाइनें, एयरपोर्ट पर लगेज की झंझट और फ्लाइट छूटने की टेंशन, इन सबकी वजह से ट्रैवल थकान भरा हो जाता है। लेकिन अब एक नया ट्रेंड लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है, जिसका नाम है नेकेड फ्लाइंग। नाम से भले ही यह कुछ अजीब लगे लेकिन इसका मतलब बिल्कुल अलग है। ये ट्रेंड कहता है कि कम से कम सामान लेकर सफर करें और बिना किसी झंझट के फुर्सत से दुनिया घूमें। चलिए जानते हैं नेकेड फ्लाइंग ट्रेंड से जुड़ी कुछ खास बातें।क्या है नेकेड फ्लाइंग? नेकेड फ्लाइंग का मतलब है, बिना ज्यादा सामान के ट्रैवल करना। यानी जब आप ट्रैवल पर जाएं तो सिर्फ वही चीजें साथ रखें जो बेहद जरूरी हों और जो आपकी जेब या एक छो...