नई दिल्ली, जुलाई 21 -- चीन पर लगाम लगाने के लिए भारत ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत पूर्वी लद्दाख में 255 किमी की सड़क को अपग्रेड किया जा रहा है। यह सड़क है डारबक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी रोड। 16 हजार 600 फीट की ऊंचाई पर बनी यह सड़क लेह से डीबीओ को जोड़ती है। सड़क के अपग्रेड होने के बाद इस पर भारी वाहन भी आसानी से चल सकेंगे। इसके अलावा टैंकों और लंबी दूरी की मिसाइल ढोने में सक्षम विशेष ट्रक भी इस सड़क पर दौड़ेंगे। ऐसा करके भारत इस क्षेत्र में चीन के तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ का जवाब देना चाहता है। क्या है क्लास 70 सड़कयह पूरा रूट कराकोरम पहाड़ी रेंज में है। जानकारी के मुताबिक इसे 'क्लास 70' की खासियतों से लैस किया जाएगा। द ट्रिब्यून के मुताबिक अपग्रेड होने के बाद इस सड़क और इस पर स्थित सभी पुलों से 70 टन भार वाले वाहन बड़ी आ...