नई दिल्ली, जून 16 -- बदलती लाइफस्टाइल और काम की व्यस्तता ने आजकल ना सिर्फ लोगों के खानपान पर असर डाला है बल्कि उनके रहन-सहन और बच्चों के परवरिश के तरीके को भी पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। तकनीकी सुविधाओं के इस युग में माता-पिता पेरेंटिंग को आसान बनाने के लिए बाजार में मिलने वाली कई आधुनिक चीजें जैसे बेबी वॉकर, कार सीट, झूला और स्टॉलर का यूज करते हैं। ये सभी चीजें ना सिर्फ बच्चे का मन बहलाते हुए उसे घंटों एक जगह बिठाए या लेटाए रखती हैं बल्कि माता-पिता के काम को भी आसान बना देती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं लंबे समय तक इन चीजों का यूज आपके बच्चे के लिए कंटेनर बेबी सिंड्रोम की समस्या पैदा कर सकता है। जी हां, इन चीजों का अत्यधिक उपयोग शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास को नुकसान पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं आखिर क्या है कंटेनर बेबी सिंड्रोम की...