नई दिल्ली, जुलाई 17 -- राजधानी दिल्ली की बदहाल सड़कों की हालत सुधारने के लिए एमसीडी ने 'एक रोड-एक दिन' नई योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत, दिल्ली के प्रत्येक जोन में हर दिन एक सड़क की मरम्मत और सुधार का काम पूरा किया जाएगा। एमसीडी का दावा है कि यह पहल दिल्ली की सड़कों को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने में मदद करेगी। 'एक रोड-एक दिन' योजना का लक्ष्य दिल्ली की सड़कों पर गड्ढों, टूटे-फूटे फुटपाथ, खराब स्ट्रीट लाइट्स और अवैध अतिक्रमण जैसी समस्याओं का समाधान करना है। एमसीडी के अनुसार, प्रत्येक सड़क पर एक दिन में मरम्मत, सफाई, साइनेज की स्थापना और सौंदर्यीकरण का काम पूरा होगा। यह योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक कदम है।कब से शुरू होगी योजना? एमसीडी ने बताया कि यह योजना 1 सितंबर 2025 से शुरू ...