नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- उत्तरी अमेरिकी और यूरोपीय देशों के साझा सैन्य गठबंधन NATO की तर्ज पर अब दुनिया के सबसे ताकतवर खाड़ी और मुस्लिम देश "अरब-नाटो" बनाने की तैयारी में हैं। हाल ही में कतर पर इजरायल के हमले के बाद दोहा में बुलाई गई आपात बैठक में मुस्लिम देशों ने इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव पास करने के अलावा अरब-नाटो पर भी चर्चा की। इस बैठक में पाकिस्तान, तुर्की, सऊदी अरब और यूएई सहित 60 मुस्लिम देशों ने हिस्सा लिया था। बैठक के दौरान अरब देशों में सबसे बड़ी सेना रखने वाले मिस्र ने अरब-नाटो के प्रस्ताव को पुनर्जीवित करने पर अन्य देशों का समर्थन मांगा।क्या है 'अरब-NATO'? कतर की राजधानी में आयोजित शिखर सम्मेलन के दौरान मिस्र अरब देशों के लिए नाटो जैसे सामूहिक रक्षा समूह के लिए नए सिरे से प्रयास करता नजर आया। इस समूह का प्रस्ताव पहली बार 2015 म...