नई दिल्ली, फरवरी 27 -- भारत जल्द ही परिवहन के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने जा रहा है। देश अब दुनिया की सबसे लंबी हाइपरलूप टेस्ट फैसिलिटी बनाने की तैयारी में जुट गया है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना भारतीय रेलवे और आईआईटी मद्रास के सहयोग से शुरू की जा रही है, जिसके तहत हाइपरलूप तकनीक को अगले स्तर पर ले जाने की योजना है। यह हाई-स्पीड इंफ्रास्ट्रक्चर 1,100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड प्राप्त करने में सक्षम होगा। अधिकारियों के अनुसार, दिसंबर 2024 में 422 मीटर टेस्ट ट्रैक की सफलतापूर्वक स्थापना के बाद अब 40-50 किलोमीटर लंबी हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक बनाने की योजना बनाई जा रही है। इस परियोजना को भारतीय रेलवे का समर्थन प्राप्त होगा। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, आईआईटी मद्रास के परिसर में 422 मीटर लंबा हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार किया गया है, जो भारत ...