नई दिल्ली, मार्च 5 -- नयी शादीशुदा लड़कियों को कई बार इंटीमेट हाइजीन से जुड़ी कुछ बातों की जानकारी नहीं होती। जिसकी वजह से वो यूरिन इंफेक्शन की शिकार हो जाती है। यूटीआई कई बार उनके न्यू इंटीमेट रिलेशनशिप को भी प्रभावित करती है। इसलिए हनीमून सिस्टाइटिस के बारे में जानना जरूरी है। जानें क्या है हनीमून सिस्टाइटिस और इससे कैसे बचें।क्या है हनीमून सिस्टाइटिस हनीमून सिस्टाइटिस एक समस्या है जो उन महिलाओं में देखने को मिलती है जो पहली बार या काफी लंबे वक्त के बाद सेक्स करती हैं। जिसकी वजह से पेशाब में जलन और यूरेथ्रा में बैक्टीरिया की वजह से यूटीआई हो जाता है। जिसमे बार-बार पेशाब जाने की जरूरत महसूस होती है। ज्यादातर लड़कियों को शादी के बाद एक्टिव सेक्स के दौरान इस समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से इसे हनीमून सिस्टाइटिस बोलते हैं। हालांकि...