नई दिल्ली, मई 7 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था उसे भारत की जांबाज सेना ने कर दिखाया है। कायराना हमले करने वाले आतंकवादियों पर बड़ा प्रहार करते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है। खास बात यह है कि इस बार भारत ने अपनी सीमा में रहकर ही पाकिस्तान के भीतर आतंकी अड्डों को ध्व्सत किया है। सूत्रों के मुताबिक राफेल और स्कैल्प मिसाइलों की घातक जोड़ी से यह कमाल किया गया है। SCALP एक डीप-स्ट्राइक क्रूज मिसाइल हैं, जो हवा से जमीन पर घातक वार करने में सक्षम है। यह दुश्मन के इलाके में अंदर तक घुसकर लक्ष्य को भेदने में अचूक है। यह करीब 300 किलोमीटर दूर तक जाकर दुश्मन को ढेर कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, अलग-अलग एयरफील्ड से स्कैल्प मिसाइल से लैस विमानों ने उड़ान भरी और ...