नई दिल्ली, जून 19 -- Iran Israel War: ईरान और इजरायल के बीच जंग विकराल रूप लेता जा रहा है। युद्ध के सातवें दिन ईरान ने इजरायल पर बड़ा हमला बोला है। इसके लिए ईरान ने अपने सबसे खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल सेजिल-2 का इस्तेमाल किया है। इस मिसाइल का इस्तेमाल कर ईरान ने दक्षिणी इजरायल के शहर बीरशेबा में सोरोका अस्पताल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। हमले में ईरान ने दो अन्य मिसाइलों की मदद से इजरायली राजधानी तेल अवीव के पास कम से कम दो साइटों पर एक ऊंची इमारत और कई अन्य रिहायशी बिल्डिंग को निशाना बनाया है। दूसरी ओर इजरायल ने इस्लामिक गणराज्य के अराक परमाणु रिएक्टर और अन्य ठिकानों को निशाना बनाया है, जिसमें नतांज के पास एक परमाणु हथियार विकास सुविधा केंद्र भी शामिल है। इस बीच, भारत में ईरान के दूतावास ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ऑपरेशन 'ट...