मेरठ, नवम्बर 13 -- यूपी पुलिस, साइबर गुलामों की तलाश कर रही है। जिन लोगों को विदेश में टूरिस्ट वीजा या अन्य तरीके से भेजकर साइबर क्राइम को अंजाम दिलाया जा रहा है, उनके संबंध में जानकारी जुटाने को पुलिस को लगाया है। केंद्र, प्रदेश सरकार और साइबर मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के बाद विदेश गए लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है। विदेश जाने वालों का डाटा भी इस पत्राचार के साथ मंडल-वार भेजा गया है। खासतौर पर दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों और खाड़ी देशों में जाने वालों को लेकर जांच की जा रही है। जो लोग वीजा पूरा होने के बाद भी वापस नहीं आए या फिर देर से वापस आए उनके परिजनों से बातचीत कर बयान लिए जा रहे हैं। मेरठ-सहारनपुर मंडल में 250 से ज्यादा लोगों को लेकर छानबीन शुरू कराई गई है। साइबर स्लेवरी पर शिकंजा कसने के लिए यूपी पुलिस और भारत सरकार ने बड़ा कदम ...