नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के संबंध तनाव पूर्ण बने हुए हैं। नापाक हरकतों के लिए दुनिया में कुख्यात पाकिस्तान लगातार भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है। ऐसी ही एक हरकत उसने सर क्रीक से सटे इलाकों में सैन्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाकर करनी शुरू कर दी है। ऐसे में भारत की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कड़े शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान किसी भी तरह की नापाक हरकत की योजना बना रहा है, तो इस बार जवाब ऐसा होगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे। गुजरात के भुज सैन्य बेस पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत ने बातचीत के जरिए सर क्रीक के मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की है, लेकिन पाकिस्तान की नीयत में ही कोट है। उसके इरादे स्पष्ट नहीं है, जिस तरह से पाकिस्तानी सेन...