न्यूयॉर्क, फरवरी 5 -- भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र (UN) के 'ऑनर रोल' में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। इसने बताया कि भारत ने समय पर अपनी नियमित बजट देनदारी का भुगतान कर दिया है। वित्तीय नियम 3.5 के तहत निर्धारित 30 दिनों की अवधि के भीतर यह भुगतान किया गया, जिससे भारत उन चुनिंदा सदस्य देशों में शामिल हो गया जिन्होंने वित्तीय प्रतिबद्धताओं को समय पर पूरा किया है। मिशन द्वारा जारी बयान में कहा गया, "भारत एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र के 'ऑनर रोल' में शामिल हुआ है। यह उन देशों की सूची है जिन्होंने नियमित बजट योगदान का भुगतान तय समय-सीमा में पूरा कर दिया है।" संयुक्त राष्ट्र महासभा प्रत्येक वर्ष दिसंबर में अपने नियमित बजट को मंजूरी देती है, जिसके बाद सदस्य देशों से 'स्क...