नई दिल्ली, मार्च 4 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच संबंधों ने हमेशा वैश्विक राजनीति में चर्चा का विषय बने रखा है। ट्रंप ने अक्सर पुतिन के प्रति नरम रुख अपनाया, जो कि उनके कई अन्य राजनीतिक और सैन्य फैसलों से बिल्कुल विपरीत है। इन संबंधों में एक दिलचस्प अवधारणा सामने आई है, जिसे "रिवर्स किसिंजर" कहा जा रहा है। ट्रंप ने जिस तरह युद्ध की विभिषिका झेल रहे यूक्रेन को दरकिनार किया और जंग के लिए पूरी तरह से दोषी करार दिया, दर्शाता है कि ट्रंप पुतिन को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहते।क्या है रिवर्स किसिंजर रिवर्स किसिंजर एक राजनीतिक शब्दावली है, जिसका संबंध अमेरिकी राजनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों से है। यह शब्द विशेष रूप से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर के ...