नई दिल्ली, अगस्त 29 -- केंद्र की मोदी सरकार सत्ता में अपने तीसरे कार्यकाल में है। ऐसे में पिछले दो कार्यकाल में उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि क्या रही है, इसे लेकर लोगों के मन में अलग-अलग जवाब हो सकते हैं। लेकिन जब यही राय जनता के एक बड़े वर्ग द्वारा बताई जाती है, तो वह हकीकत सी लगने लगती है। इंडिया-टुडे-सीवोटर द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी की तीसरी बार सरकार बनाने के लिए सबसे बड़ी सफलता अयोध्या का राम मंदिर रहा है। वहीं पिछले 11 सालों में उनकी सबसे बड़ी असफलता युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी रही है। सर्वे के मुताबिक हाल ही में हुआ ऑपरेशन सिंदूर और देश के लगभग सभी क्षेत्रों का इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट भी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में शामिल है। करीब 16.7 फीसदी लोगों का मानना है कि राम मंदिर का निर्माण मोदी सरकार के 11 सालों के कार्यकाल की ...