अम्मान, अप्रैल 23 -- दक्षिण-पश्चिम एशिया का इस्लामिक देश जॉर्डन ने बुधवार को मुस्लिम ब्रदरहुड को गैरकानूनी घोषित कर दिया है और उसकी सारी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही इस समूह की सारी संपत्ति जब्त कर ली है। यह जॉर्डन का सबसे मुखर विपक्षी समूह है। वहां के आंतरिक मंत्री माज़ेन फ्राया ने कहा कि मुस्लिम ब्रदरहुड समूह के सदस्यों को तोड़फोड़ की साजिश में शामिल पाया गया है। इसके बाद इस समूह पर कार्रवाई की गई है। सरकार के ऐक्शन के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल को मुस्लिम ब्रदरहुड के दफ्तर के चारों ओर देखा गया,जो वहां की तलाशी ले रहे थे। फिलहाल, समूह की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आ सकी है। मुस्लिम ब्रदरहुड का दशकों से जॉर्डन में कानूनी रूप से संचालन होता रहा है और देश भर में प्रमुख शहरों में उसके केंद्र हैं और दर्जनों दफ्तर हैं, जिसे ...