नई दिल्ली, मई 7 -- Operation Sindoor: पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके के अंदर जिन 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से जमींदोज किया है, उसमें पंजाब प्रांत के बहावलपुर स्थित मरकज सुभान अल्लाह भी एक है। यह आतंक का मरकज था,जिसके नेस्तनाबूद होने पर पूरे पाकिस्तान में मातम पसरा है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि यह जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का घर था, जहां उसका लंबा-चौड़ा परिवार रहता था। मसूद अजहर खुद 2001 के संसद पर हुए हमले के मास्टरमाइंड है। हालांकि, इस मरकज पर हुए मिसाइल अटैक में वह बच गया लेकिन उसमें कम से कम 14 लोग मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बाद में मसूद अजहर ने एक बयान में कहा है कि बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह पर भारतीय हमले में...