नई दिल्ली, मई 9 -- पहलगाम में आतंकी हमले के अगले ही दिन भारत ने सिंधु जल समझौता रोक दिया। राजनयिकों की संख्या घटा दी, बॉर्डर भी बंद कर दिया गया। इसके साथ ही पाकिस्तान में चिंता होने लगी कि अब भारत कोई भी सैन्य कदम उठा सकता है। पाकिस्तान के डर के मुताबिक भारत ने तत्काल ऐसा कुछ नहीं किया, लेकिन चौंकाते हुए 6 मई की रात को 9 ठिकानों पर हमला कर दिया। इस तरह दो सप्ताह से भी कम के अंतराल पर पाकिस्तान को करारा जवाब मिला। यही नहीं पाकिस्तान ने भी जब जवाबी ऐक्शन की कोशिश की तो उसके हर हमले को आसमान में ही नेस्तनाबूद कर दिया। भले ही पाकिस्तान के साथ भारत जंग में है, लेकिन सीमांत इलाकों में लोग पहले ही तरह तनाव में नहीं हैं। उन्हें अपनी सेना पर भरोसा है। ऐसा कैसे हुआ? इसका जवाब है भारतीय सेना की- कोल्ड वॉर डॉक्ट्रिन। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने ...