नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की धमाकेदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी अब अन्य चुनावी राज्यों- पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु पर पूरी ताकत से ध्यान केंद्रित कर रही है। पार्टी का मानना है कि बिहार में अपनाई गई रणनीतियों और मैनेजमेंट मॉडल को इन राज्यों में भी लागू कर कर चुनावी लाभ प्राप्त कर सकती है।26 नवंबर को नड्डा के आवास पर डिनर मीटिंग इसी रणनीति पर आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 26 नवंबर को अपने दिल्ली स्थित आवास पर एक डिनर मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में उन सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया है जिन्होंने बिहार चुनाव अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बैठक में नड्डा उन नेताओं को सम्मानित भी करेंगे जिन्होंने बिहार में पार्टी की सफलता स...