नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- संयुक्त राज्य अमेरिका ने आवश्यक खनिजों की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए अपने सहयोगियों के साथ एक 'पैक्स सिलिका' नामक समझौता किया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब वैश्विक सप्लाई चैन पर दबदबा रखने वाला चीन इस क्षेत्र में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। अमेरिका की तरफ से आगे बढ़ाए गए इस समझौते में जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और इजरायल के साथ किया है। इस समझौते में भारत के शामिल न होने पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंधों में आई ''तेज गिरावट'' को देखते हुए यह बहुत आश्चर्यजनक नहीं लगता है कि भारत एक सुरक्षित सिलिकॉन आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाली रणनीतिक पहल का...