नई दिल्ली, फरवरी 24 -- महाशिवरात्रि से पहले अमृतसर से 154 हिंदुओं का जत्था पाकिस्तान स्थित प्रसिद्ध कटासराज महादेव के मंदिर के लिए रवाना हो चुका है। पाकिस्तान उच्चायोग ने शुक्रवार को बताया था कि उसने अपने देश के पंजाब प्रांत स्थित श्री कटासराज मंदिर में दर्शन करने के लिए भारत के 154 तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए हैं। श्रद्धालु 24 फरवरी से दो मार्च तक मंदिर में दर्शन करेंगे।' वैसे तो पाकिस्तान में कई हिंदू मंदिर हैं लेकिन कटासराज की कई पौराणिक मान्यताएं भी हैं। यह मंदिर पाकिस्तान के चकवाल गांव से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर कटस में है। यह मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है। इसके अलावा मंदिर के बगल ही पवित्र कुंड है जिसमें लोग स्नान करते हैं। हर साल हजारों यात्री यहां महादेव के दर्शन करने पहुंचते हैं। दिसंबर में भी भारतीय हिंदुओं का जत्था कटासरा...