नई दिल्ली, मई 17 -- कश्मीर में तुलबुल नौवहन बैराज योजना को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर से शुरू कर दिया है। वहीं इस परियोजना को लेकर उमर अब्दुल्ला और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती आमने-सामने आ गए हैं। उमर अब्दुल्ला ने सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) के निलंबित रहने के मद्देनजर वुलर झील पर तुलबुल नौवहन परियोजना को बहाल करने का आह्वान किया और महबूबा ने इस आह्वान को 'गैर-जिम्मेदाराना' और 'खतरनाक रूप से भड़काऊ' बताया। मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि वह इस बात को स्वीकार करने से इनकार कर रही हैं कि सिंधु जल संधि जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ 'ऐतिहासिक विश्वासघात' है, क्योंकि वह 'ओछे' प्रचार और सीमा पार के कुछ लोगों को खुश करने की 'अंध लालसा' में डूबी हुई हैं। उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि तुलबुल नौवहन बैराज का काम 1980 में शुरू किया गया था...