इस्लामाबाद, मई 22 -- पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल का पद मिल गया है। वह पाकिस्तान के 78 सालों के इतिहास में ऐसे दूसरे सेना प्रमुख हैं, जिन्हें यह तमगा मिला है। उनसे पहले सैन्य तानाशाह जनरल अयूब खान को यह पांच सितारा सम्मान मिला था। फर्क इतना है कि अयूब खान ने तख्तापलट के बाद खुद ही यह पद ले लिया था, जबकि आसिम मुनीर ने शहबाज शरीफ सरकार से खुद को यह पद दिलाया है। पाकिस्तान की सत्ता के गलियारों में कहा जा रहा है कि आसिम मुनीर ने खुद ही यह पद लिया है ताकि अपनी ताकत बढ़ा लें। ऐसा इसलिए भी हुआ है ताकि भविष्य में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की हार को लेकर उनके खिलाफ कोर्ट मार्शल न हो सके। इसके अलावा वह एक तरह से पाकिस्तान की सत्ता के शीर्ष पर इसके जरिए पहुंच गए हैं। फिर सवाल है कि जब वह इतने पावरफुल हैं कि खुद ही अपने ...