वॉशिंगटन, फरवरी 14 -- नासा और इसरो बहुत जल्द एक खास सैटेलाइट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में भेजेंगे। इस सैटेलाइट को नाम दिया गया है निसार। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने इस बारे में ऐलान किया। अमेरिका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहाकि अंतरिक्ष के क्षेत्र में अमेरिका के साथ हमारा बहुत करीबी सहयोग रहा है। मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहाकि इसी कड़ी में इसरो और नासा के सहयोग से निसार नाम की सैटेलाइट तैयार की जाएगी। इसे बहुत जल्द ही भारतीय लांचिंग व्हीकल द्वारा अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। क्या है निसारनासा के मतुाबिक निसार नासा और इसरो का एक ज्वॉइंट मिशन है। यह मिशन धरती की सतह में बदलावों को अभूतपूर्व सटीकता के साथ ट्रैक करेगा। उपग्रह निसार दुनिया का पहला डुअल-फ्रीक्वेंसी रडार इमेजिंग उ...