नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- दिल्ली के विभिन्न गांवों के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। दिल्ली ग्रामोदय अभियान (डीजेए) के मद्देनजर बुधवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के 50 गांवों में 81 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के पांच जोन में इन सभी परियोजनाओं को शामिल किया गया है। 81 परियोजनाओं में से 16 द्वारका जोन में, 10 पूर्वी जोन में, 13 नरेला में, 20 उत्तरी जोन में और 22 रोहिणी जोन में हैं। दिल्ली ग्रामोदय अभियान के तहत इन कार्यों में उत्तरी दिल्ली व उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पूठ खुर्द, भलस्वा, होलंबी खुर्द, तिग्गीपुर, घोगा, सन्नोठ, बांकनेर, होलंबी कलां, नरेला और मोहम्मदपुर माजरी जैसे गांवों को शामिल किया गया है। यहां सार्वजनिक भवनों, सामुदायिक भवनों और बहुउद्देशी...