अंकारा, जून 27 -- दुनिया भर में इजरायल का आयरन डोम सिस्टम मशहूर है, जो दुश्मनों की मिसाइल को आसमान में ही इंटरसेप्ट कर मार गिराता है। इसके अलावा ड्रोन जैसे हमलों को भी यह आसमान में ही रोक लेता है। लेकिन अब इजरायल से भी आगे की तकनीक पर इस्लामिक देश तुर्की काम कर रहा है। यह है स्टील डोम। हाल ही में नाटो देशों की मीटिंग हुई थी, जिसमें सभी सदस्य देशों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुझाव को स्वीकार किया। इसके तहत अब तुर्की समेत सभी नाटो देश अपनी जीडीपी का 5 फीसदी हिस्सा सुरक्षा पर खर्च करेंगे। वहीं तुर्की का कहना है कि वह अपने एयर डिफेंस सिस्टम स्टील डोम को मजबूत करेगा और उसका विस्तार करेगा। तुर्की का कहना है कि पूरे देश की जमीन और यहां तक कि समंदर भी स्टील डोम के कवर में रहेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आयरन डोम तो प्राथमिक लेवल की सु...