नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम का सिक्रेट एंथम दुनिया के सामने आया है। 4 साल से ये एंथम भारतीय टीम में गाया जा रहा था, मगर टीम ने फैसला किया था कि इसको दुनिया के सामने तब पेश करेंगे जब हम वर्ल्ड कप जीतेंगे। 2 नवंबर की रात जब हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से धूल चटाकर खिताब उठाया तो टीम इंडिया ने अपना ये सीक्रेट एंथम रिलीज किया। बीसीसीआई ने इस शानदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो को देख आपके रौंगटे भी खड़े हो जाएंगे। यह भी पढ़ें- हम बराबरी पर थे.SA कैप्टन ने बताया भारत के खिलाफ फाइनल में कहां पलटी बाजी जेमीमा वीडियो में कहती नजर आ रही है, "हमने लगभग चार साल पहले तय किया था कि हम अपना टीम सॉन्ग तभी पेश करेंगे जब हम वर्ल्ड कप जीते...