इंदौर, मई 4 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 3 साल की वियाना नाम की बच्ची की जैन धर्म की एक परंपरा संथारा के जरिए मौत हो गई। बच्ची को ब्रेन ट्यूमर था। बच्ची के माता पिता ने अपने आध्यात्मिक गुरु जैन भिक्षु राजेश मुनि महाराज से सलाह लेने के बाद बच्ची को संथारा ग्रहण करवाया जिसके थोड़ी देर बाद ही बच्ची की मौत हो गई। इस धार्मिक प्रथा में मौत होने तक इंसान खाना पिना छोड़ देता है। वियाना की मौत 21 मार्च को ही हो गई थी लेकिन मामला चर्चा में इस हफ्ते आया जब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में वियाना को संथारा लेने वाली दुनिया क सबसे कम उम्र का व्यक्ति बताया गया और सर्टिफिकेट दिया गया। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक खुद लड़की के माता-पिता, पीयूष और वर्षा जैन ने पुष्टि की कि उन्होंने अपने आध्यात्मिक गुरु की सलाह पर बच्ची को संथारा ग्रहण करवाया...