नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- अरुणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद तपीर गाओ ने मंगलवार को चीन द्वारा यारलंग त्सांगपो नदी (जो तिब्बत में ब्रह्मपुत्र के नाम से जानी जाती है) पर प्रस्तावित 'ग्रेट बेंड डेम' के निर्माण को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस डेम का निर्माण अरुणाचल प्रदेश, असम और अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों के निचले क्षेत्रों पर गंभीर प्रभाव डालेगा। इसके अलावा गाओ ने यह भी कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी 15वें दलाई लामा का चयन कर सकती है, जिसका असर हिमालय क्षेत्र के बौद्ध समुदाय की जनसंख्या पर पड़ेगा। विशेष रूप से अरुणाचल के वलोंग से लेकर जम्मू और कश्मीर तक में इसका अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा। चीन द्वारा प्रस्तावित 'ग्रेट बेंड डेम' पर मंगलवार को विशेषज्ञों ने भी चिंता व्यक्त की। विशेषज्ञों के अनुसार यह डेम ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाए ज...