नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- 'आई लव मोहम्मद' विवाद गहराता जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर AIMIM चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'आई लव मोहम्मद' लिखा एक पोस्टर लेने से इनकार कर रहे हैं। दरअसल, उस पोस्टर पर इस नारे के साथ गुंबद-ए-खजरा की तस्वीर लगी थी और उस पर ओवैसी का भी फोटो लगा हुआ था। वीडियो में दिख रहा है कि एक समर्थक उन्हें यह पोस्टर भेंटकर सम्मानित कर रहे है। ओवैसी भी उसे हंसकर कबूल करते हैं लेकिन जैसे ही उनकी नजर गुंबद-ए-खजरा और उसके बगल में छपी अपनी तस्वीर पर जाती है तो उसे वह ढकने को कहते हैं। इसके बाद भेंटकर्ता को ओवैसी की तस्वीर को हाथों से ढकते हुए देखा जा सकता है। ओवैसी ने इसे देखते हुए समर्थक से कहा, "कहां गुंबद-ए-खजरा और कहां मैं।" इसके आगे ओवैसी ने कहा कि इसे आपलोग अपने पास ही रखिए...