भोपाल, अक्टूबर 24 -- मध्य प्रदेश में दिवाली के बाद कार्बाइड गन से 300 लोगों की आंखों में चोट आने के बाद हड़कंप मच गया है। इन 300 लोगों में कई लोगों को गंभीर चोट भी आई है। इस गन को चलाने के बाद जिन लोगों की आंखों में परेशानी हुई उनमें कई बच्चे भी शामिल थे। इसके अलावा 30 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है। पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और लगभग सौ गन जब्त की गई हैं। विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और सभी को निर्देश दिया गया है कि विस्फोटक सामग्री की कोई भी अनाधिकृत बिक्री अवैध है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे बवाल की वजह कार्बाइड गन है जिसका इस्तेमाल किसान बंदरों और पक्षियों को भगाने के लिए ...