नई दिल्ली, फरवरी 25 -- इंडोनेशिया ने इस्लामिक बॉन्ड नीलामी से 12 ट्रिलियन रुपिया जुटाए हैं। अमेरिकी करेंसी के हिसाब से यह धनराशि 734 मिलियन डॉलर पहुंच जाती है। मालूम हो कि इंडोनेशिया की मुद्रा रुपिया है। इंडोनेशियाई वित्त मंत्रालय की ओर से इस्लामिक बॉन्ड नीलामी को लेकर मंगलवार को जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि 10 ट्रिलियन रुपिया इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे पार कर लिया गया है। नीलामी के दौरान कुल 19.91 ट्रिलियन रुपिया की बोलियां लगीं, जो 11 फरवरी को पिछली प्रक्रिया में 30.26 ट्रिलियन रुपिया से कम रहा। इंडोनेशिया से पहले पाकिस्तान ने आर्थिक संकट से उबरने के लिए इस्लामिक बांड से मोटी रकम हासिल की थी। पाकिस्तान ने 7.95% के रिकॉर्ड रिटर्न रेट पर 1 अरब डॉलर जुटाए थे। चलिए हम आपको इस्लामिक बांड के बारे में बताते हैं... यह भी पढ़ें-...